IPL 2025 के बाद LSG में बड़ा बदलाव? जहीर खान की भूमिका पर संकट के बादल
(स्पोर्ट्स डेस्क ) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समापन को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कई फ्रेंचाइज़ी अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम भी बड़े फैसले लेती नजर आ रही है। इस सीजन में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने वाली इस टीम के मेंटॉर जहीर खान की भूमिका पर अब सवाल उठ रहे हैं।
जहीर खान का कार्यकाल अधर में
एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइज़ी मालिक संजीव गोयनका टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं और अगली रणनीति पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टीम के मेंटॉर जहीर खान का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ एक साल का था और इसके आगे बढ़ने की संभावना बेहद कम है।
जहीर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मेंटॉर नियुक्त किया गया था। उन्होंने टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर एक आक्रामक और निडर खेलने की रणनीति तैयार की थी। लेकिन चोटों और प्रमुख खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने इस योजना को काफी हद तक प्रभावित किया। LSG ने इस सीजन में 14 में से सिर्फ 6 मुकाबले जीते और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही।
ऋषभ पंत को मिला था बड़ा समर्थन
एलएसजी ने इस बार पंत को कप्तानी सौंपने के साथ-साथ रिकॉर्ड बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन बल्ले से खास नहीं रहा। फिर भी जहीर ने कप्तान का पूरा समर्थन किया और सीजन के अंत में पंत की सेंचुरी की सराहना भी की। बावजूद इसके, टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने जहीर की भूमिका को कटघरे में ला खड़ा किया है।
मुंबई इंडियंस के साथ रहा है लंबा सफर
जहीर खान आईपीएल में एक अनुभवी नाम रहे हैं। 2018 से 2022 तक वे मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे — पहले क्रिकेट निदेशक और फिर ग्लोबल क्रिकेट डिवेलपमेंट हेड के रूप में। इससे पहले वे बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में कुल 100 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 102 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 7.58 रहा। जहीर ने आखिरी बार 2017 में IPL मैच खेला था।
क्या होगा अगला कदम?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स आने वाले सीजन के लिए नई मेंटॉरशिप रणनीति पर काम करती है या फिर जहीर खान को एक और मौका देती है। फ्रेंचाइज़ी में उठने वाले ये संभावित बदलाव टीम के भविष्य की दिशा तय करेंगे।
