मलाइका अरोड़ा और क्लासिक क्वीन्स ने बेली डांस से स्टेज पर लगाई आग
लखनऊ। जैसे-जैसे इंडियाज गॉट टैलेंट अपने सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है, शो के आगामी एपिसोड ने दर्शकों के लिए एक शानदार विज़ुअल ट्रीट का वादा कर दिया है। इस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा क्लासिक क्वीन्स के साथ मंच पर उतरती नजर आएंगी, जहां उनका बेली डांस परफॉर्मेंस देखते ही बनता है।
यह प्रस्तुति देखते-ही-देखते शो का मुख्य आकर्षण बन जाती है।क्लासिक क्वीन्स के दमदार और ग्रेसफुल बेली डांस एक्ट ने जजों से जमकर तारीफ बटोरी। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने खास अंदाज़ में कहा,“अगर क्वीन्स इतनी हुनरमंद हैं तो मैं सारी उम्र प्रजा बनने के लिए तैयार हूं।”वहीं शान ने परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा,
आज की प्रस्तुति की खास बात यह रही कि हर कलाकार चमक रहा था।
इस पल को और भी खास तब बना दिया गया जब क्लासिक क्वीन्स ने मलाइका अरोड़ा से अपने साथ बेली डांस करने का अनुरोध किया। अपनी सहज एलिगेंस और जबरदस्त एनर्जी के साथ मलाइका ने उनके स्टेप्स का शानदार तालमेल बिठाया और मंच पर चार चांद लगा दिए।
परफॉर्मेंस के दौरान माहौल तब चरम पर पहुंच गया जब सिद्धू पाजी खुद को रोक नहीं पाए और एक उत्साहित दर्शक की तरह सीट से उठकर चीयर करने लगे। जोश में आकर उन्होंने रेत की एक बोतल उठाई और फर्श पर बिखेर दी — बिल्कुल एक ‘माइक-ड्रॉप’ मोमेंट की तरह। यह सहज प्रतिक्रिया इस बात का सबूत थी कि प्रस्तुति कितनी जबरदस्त थी।
मलाइका को संबोधित करते हुए सिद्धू पाजी ने उत्साह से कहा,“मलाइका मैम, आग लगा दी आपने!”जिसके बाद पूरा स्टूडियो ज़ोरदार तालियों से गूंज उठा। क्लासिक क्वीन्स की दमदार मौजूदगी और मलाइका अरोड़ा की सहज शालीनता ने मिलकर मंच को ऊर्जा, हुनर और यादगार अंदाज़ से भर दिया। यह परफॉर्मेंस निश्चित ही इंडियाज गॉट टैलेंट के इस सीजन के सबसे यादगार पलों में शामिल होने जा रही है।
