Powered by myUpchar

मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (MMTTC), लखनऊ विश्वविद्यालय एवं यूजीसी द्वारा ‘सार्वभौमिक मानव मूल्यों’ पर ऑनलाइन लघु अवधि पाठ्यक्रम का आयोजन

Malaviya Mission Teacher Training Centre (MMTTC), Lucknow University and UGC organized an online short term course on 'Universal Human Values'
 
Yyy
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देशानुसार एवं सार्वभौमिक मानव मूल्य (UHV) पर इंडक्शन कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय समन्वय समिति (NCCIP) के सहयोग से, 17 मार्च से 22 मार्च 2025 तक छह दिवसीय ऑनलाइन लघु अवधि पाठ्यक्रम (STC) on Universal Human Values का आयोजन कर रहा है। 
यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (MMTTC) द्वारा मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के निदेशक प्रो. कमल कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनीषा शुक्ला हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन 17 मार्च को प्रातः 10:30 बजे होगा, जिसमें यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ममिडाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही, यूजीसी, एआईसीटीई (AICTE) एवं NCCIP के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रमुख वक्ता के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में सार्वभौमिक मानव मूल्यों का एकीकरण करना है, जो नैतिक, मानवीय एवं समग्र शिक्षण को बढ़ावा देने की यूजीसी की पहल के अनुरूप है। इसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि शिक्षण और अकादमिक प्रणाली में मानवीय मूल्यों को कैसे समाहित किया जाए और इन्हें व्यावसायिक शिक्षण प्रथाओं का हिस्सा बनाया जाए।
AICTE और NCCIP जैसे नियामक निकायों के विशेषज्ञों की भागीदारी के साथ, यह कार्यक्रम शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। यह पहल मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की यूजीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और लखनऊ विश्वविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी।

Tags