मल्लावां पुलिस ने अचेत अवस्था में मिले युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया
Mallawan police sent the youth found unconscious to CHC for treatment
Nov 3, 2024, 21:30 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हरदोई में थाना मल्लावां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संध्याकालीन गस्त की जा रही थी। उसी दौरान कासिमपुर रोड नया गांव चौराहा के निकट सडक किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला तथा जिनके पास में मोटरसाइकिल पडी हुई थी।
मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को सी.पी.आर दिया गया तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी मल्लावां, हरदोई में भर्ती कराया गया। व्यक्ति से पूछताछ करने के उपरान्त व्यक्ति द्वारा अपना मोईन पुत्र मशूक निवासी कस्बा बालामऊ थाना कछौना जनपद हरदोई बताया। स्थानीय पुलिस द्वारा जरिए दूरभाष से सम्बन्धित व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया। वर्तमान में व्यक्ति की स्थिति सामान्य है। स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य अवाश्यक कार्यवाही प्रचलित है।