ममता ट्रस्ट ने दिव्यांगों पर बरसाई ममता, लाभार्थियों के चेहरे पर  दिखी खुशी की लहर         
 

Mamta Trust showered love on the disabled, wave of happiness was seen on the faces of the beneficiaries
Mamta Trust showered love on the disabled, wave of happiness was seen on the faces of the beneficiaries
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।नर सेवा.नारायण सेवा की अलख जगा रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने मिधानी ग्रुप के सहयोग से अपने स्वास्थ्य जागरुकता शिविर अंतर्गत दिव्यांग कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला में आज लखनऊ के बिजनौर स्थित प्रधानमन्त्री आवास योजना के प्रांगण में विशाल शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों मातृ शक्तियों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन तथा हजारों की संख्या में गरीब जरूरतमंद मातृ शक्तियों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर  सुषमा खरकवाल ने स्वस्थ्य शिविर की भव्यता और ट्रस्ट के नर सेवा की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि  हमारे यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदीजी के सोच का ही नतीजा है कि इस विशाल आवास योजना प्रांगण में इस तरह के विशाल सोच वाली ट्रस्ट ने विशाल शिविर लगाकर सेवा का कार्य कर रही हैए महापौर के कर कमलों से जरूरतमंदों को सांकेतिक वितरण कर वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। राजीव मिश्रा ने  लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क कर ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है, ममता ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने लाभार्थियों से ममता ट्रस्ट परिवार से जुड़े रहने केलिए ट्रस्ट के मिस्ड काल मोबाइल नंबर 9415071777 पर मिस काल करके जुड़ने का आह्वान किया,

शिविर को सरोजिनी नगर विधायक प्रतिनिधि , उमाशंकर, अखिलेश, पार्षद लवकुश रावत, सहकारी बैंक के अध्यक्ष  हर शरण लाल गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष सीता नेगी  तथा के0एन0 सिंह ने भी संबोधित किया तथा सबने मुक्त कंठ से ट्रस्ट के अभियान की सराहना किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव  पांडेय ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का  नियोजन और संचलन शालिनी शुक्ला ने किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ्य शिविर की श्रंखला सभी वार्डो तक जाएगी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मिली शर्मा , कल्पना सिंह, पूनम सिंह  कीर्ति शर्मा, नेहा पांडे, रेनू श्रीवास्तव, अजीत कुमार शुक्ला, आलोक शर्मा, जितेंद्र बहादुर सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रोशन कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share this story