नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने पीड़िता को किया बरामद, परिजनों को सौंपा
Accused who kidnapped a minor arrested: Police recovered the victim and handed her over to her family
Wed, 22 Jan 2025
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) पिहानी में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।पुलिस ने आरोपी बालेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम नगरिया आलमनगर थाना मझिला को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ग्राम रामनगरिया आलमनगर निवासी बालेश नाबालिग लड़की को 19 जनवरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। अगले दिन पीड़िता की मां ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के उप निरीक्षक उमाशंकर व मानित कुमार ने तमाम स्थानीय लोगों से पूछताछ किया
जिसके बाद आरोपी और पीड़िता का पता चला। नगर कोतवाली पुलिस ने लगातार तीन दिनों की जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को पिहानी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा संख्या 24/813 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
