घर में घुसकर टुल्लू पंप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
बलरामपुर। कोतवाली उतरौला पुलिस ने मकान में घुसकर टुल्लू पंप चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनपुरवा निवासी रामबोध वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि सकरा पाठक स्थित उनके मकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर टुल्लू पंप चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए रंजीत निवासी सकरा पाठक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया टुल्लू पंप बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक शिवकैलाश, मुख्य आरक्षी शिवकुमार नायक, आरक्षी अरुणेश पटेल, दान श्रीवास्तव एवं अजय कुमार चौरसिया शामिल रहे। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।
