मूंगफली के खेत की रखवाली कर रहे युवक की गला काटकर हत्या
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हिलन गांव निवासी बब्लू पुत्र राजकुमार का मंगलवार को गांव के एक व्यक्ति से नशे की हालत में विवाद हो गया था, जिस पर बब्लू को व्यक्ति द्वारा गला काटकर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। बबलू मंगलवार रात को गांव के पश्चिम में स्थित अपने मूंगफली के खेत की रखवाली करने के लिए गया था।
सुबह देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो, पिता राजकुमार उसके लिए चाय लेकर खेत पर पहुंचे। जहां खून से लथपथ बबलू का शव चारपाई पर पडा मिला तो राजकुमार के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा सूचना पर पचदेवरा थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक बब्लू की पत्नी मझिला थाना क्षेत्र के गौंटिया गांव में अपने मायके में रहती हैं, बबलू के एक 8 वर्ष का पुत्र है। बब्लू दो भाईयों में बडा है। छोटे भाई शक्ति सिंह और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस वीभत्स घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।अपर पुलिस अधीक्षक मारतन्ड सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।