छात्र मनीष कुमार ने 120 किलोग्राम भार की श्रेणी में रजत पदक प्राप्त किया
Student Manish Kumar won silver medal in 120 kg weight category.
May 26, 2024, 13:43 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय).चेन्नई स्थित तमिलनाडु शारीरिक शिक्षा एवं स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में हो रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय के दीन दयाल राजकीय महाविद्यालय सीतापुर के छात्र मनीष कुमार ने 120 किलोग्राम भार की श्रेणी में कल रजत पदक प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर चेन्नई के पी कुमारम और तृतीय स्थान पर गुजरात के मोहम्मद हासिम रहें।
दीन दयाल राजकीय महाविद्यालय के डा अनूप कुमार ने इस टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया था। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय जी ने मनीष को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और दीन दयाल राजकीय महाविद्यालय सीतापुर के प्राचार्य एवं डा अनूप कुमार को भी बधाई दी। लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो रुपेश कुमार ने इस अवसर पर की पदक हासिल करने वाली टीम के सदस्य मनीष कुमार को खेलो इंडिया में भी स्थान मिल गया है। और पूरी टीम के सभी सदस्यों को रजत पदक के लिए बधाई दी।