मुंशीपुलिया लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष वर्मा नियुक्त
 

Manish Verma appointed President of Munshipulia Lucknow Business Board
Manish Verma appointed President of Munshipulia Lucknow Business Board
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय )।मुंशीपुलिया लखनऊ व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने मनीष वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
          इंदिरनगर परिक्षेत्र के प्रभारी हिमांशु भट्ट ने बताया कि कई दिनों से कार्यकारिणी की मांग थी पूर्व अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी की बाज़ार में अब व्यापार नहीं रह गया था इसलिए नवनियुक्त कार्यकारिणी का चुनना तय था जिसके उपलक्ष्य में आज बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनीष वर्मा और महामंत्री पद पर नितिन जैन को चुना गया हिमांशु भट्ट ने लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा जी और वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा जी को सूचित कर दिया और जल्दी ही नवनियुक्त टीम का गठन करके शपथ ग्रहण होगा।

Share this story