मनीषी जी ने अपने जीवन के 76 वर्ष पूर्ण कर 77 वें वर्ष में प्रवेश किया: रमेश भैया

Manishi ji completed 76 years of his life and entered the 77th year: Ramesh Bhaiya
 
Manishi ji completed 76 years of his life and entered the 77th year: Ramesh Bhaiya
शाहजहांपुर (अम्बरीष कुमार सक्सेना ) गांधी साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक, वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी ओंकार मनीषी ने आज  अपने जीवन के 77 वें वर्ष में प्रवेश किया। अनेक  वर्षों से मनीषी जी विनोबा गो सेवा सदन में घायल  गायों की आकर करते हैं सेवा ,आज गौशाला में रोपा है वृक्ष भी। प्रभारी अमर सिंह ने एक कुंतल 11 किलो दाने  के  लड्डू बनाकर खिलाए।
आश्रम तथागत  कुटीर में  मनीषी जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  मुझे विद्यार्थी जीवन से ही गांधी का सम्मान करने का अवसर जो मिला। जैसे ही सत्यपाल चोखेलाल द्वारा संचालित अखबार गांधी साप्ताहिक का दायित्व मिला।  साढ़े पांच दशक से उस गांधी समाचारपत्र को पूर्ण निष्ठा से प्रकाशित करने का दायित्व निर्वाह करना मैं अपना सौभाग्य मानता हूं।  गांधी की इस वैचारिक विरासत को अंतिम क्षण तक निर्वाह करता रहूंगा। विनोबा सेवा आश्रम हमारा परिवार है।  यहां की गौशाला जिस उपासना भाव से विमला बहन तीन दशक से चला रही हैं। हमने इस गो सदन की शुरुआत छप्पर और खपरैल में देखी है। मुझे भी यहां की गायों की सेवा करके कुछ पुण्य  मिल जाता है।          आज के इस अवसर पर विमला बहन संरक्षक विनोबा सेवा आश्रम ने कहा कि मनीषी जी आश्रम में संरक्षक की भूमिका का निर्वाह करके सेवा भाव से आश्रम से जुड़े रहते हैं। गायों की सेवा के लिए शहर के अनेक लोगों को प्रेरणा देते रहते हैं।  आज मनीषी जी के सुपुत्र डा पुनीत मनीषी जो जी एफ कालेज में प्रोफेसर हैं। पुत्रवधु  श्रीमती नेहा मनीषी, पौत्री अविका मनीषी,  दिव्या श्रीवास्तव मुदित कुमार, हार्दिक सक्सेना, नंदन,रीना बहन,कीर्ति बहन श्री ओमप्रकाश वर्मा और डा सीना शर्मा  सभी ने मनीषी जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गांधी विनोबा विचार प्रवाह के वाहक श्री रमेश भइया ने अग्रज श्री मनीषी जी का विनोबा जी के शुभ अंक 11 के गुणांक 77 वे वर्ष में प्रवेश के अवसर तिलक माल्यार्पण कर गीता स्वाध्याय पुस्तक भेंट की। आज सभी का मुंह मीठा कराया।

Tags