Powered by myUpchar
26 वर्ष बाद मिले लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के साथी:मनोज वर्मा
Friends from Lucknow University's Journalism Department met after 26 years: Manoj Verma
Sun, 13 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।समाज में सद्भावना बनाए रखने करने के लिए लोगों को एक दूसरे के साथ समय निकालकर मिलना व बैठना पड़ेगा। तभी एक स्वस्थ और सुंदर समाज की संरचना संभव है।
इस बात का निष्कर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के वर्ष 1998-99 बैच के छात्र- छात्राओं द्वारा लगभग 26 वर्ष बाद एकत्र होने पर निकला।
वर्तमान में लखनऊ सिविल डिफेंस में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत मनोज वर्मा ने बताया कि गोमतीनगर में किसान बाजार स्थित मेल्टिंग प्वाइंट पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के दूसरे बैच के कई साथी जो वर्तमान में अलग अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं, लगभग दो दशक से भी ज्यादा समय बाद इकट्ठा हुए। सभी ने आपस में आपबीती सुनाई। इस अवसर पर पत्रकार साथी अखंड प्रताप शाही और भाजपा प्रवक्ता तरुणकांत त्रिपाठी व जगविशाल और सरिता वैश्य ने गजल, शायरी और कविताओं के माध्यम से माहौल को सुंदर बनाया।
अंत में सभी ने सर्वसम्मत से फैसला किया कि अपने अनुभवों का लाभ समाज को दिया जाए, समाज में फैल रहे द्वेष भावना को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जाए। जिसके लिए जल्द ही एक कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्य किया जाएगा।
सीतापुर से आए रणविजय, कानपुर से जगविशाल, सरिता वैश्य, शिक्षा जगत से रश्मि सिंह, लखनऊ आकाशवाणी के चंद्रप्रकाश, संजय प्रजापति, रामफेर, श्रीमन शाह, भाजपा प्रवक्ता तरुणकांत त्रिपाठी, पत्रकार अखंड प्रताप शाही, सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी रमन, संध्या सिंह, सिविल डिफेंस से मनोज वर्मा उपस्थित रहे।