भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं :केशव प्रसाद मौर्य

Many welfare schemes are being run for the people by the BJP's central and state governments: Keshav Prasad Maurya
 
Many welfare schemes are being run for the people by the BJP's central and state governments: Keshav Prasad Maurya
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  शाहाबाद विधान सभा क्षेत्र की बड़ी फील्ड पर पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी की सरकार आई है किसानों को सम्मान के साथ किसान सम्मान निधि मिल रही है, इससे पहले किसानों के लिए किसी भी सरकार ने नहीं सोचा। 


उन्होंने कहा भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकारों ने जनता के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिनका सभी लाभ उठा रहे हैं। आज इस ग्राउंड में सरकारी योजनाओं के जो काउंटर लगे हैं उन काउंटरों पर आप सभी लोग अवश्य जाएं। 
अगर जा चुके हैं तो ठीक है अगर काउंटर पर नहीं पहुंचे हैं तो उन काउंटरों पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी लें और उसका लाभ उठाने का प्रयास करें।श्री मौर्य ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश और प्रदेश के सभी जिलों की तश्वीर बदली है। सभी जिलों का विकास हुआ। उनका आरोप था कि सपा बसपा की सरकारों में योजनाएं केवल कागजों पर बनतीं थी। 

उन्होंने कहा सरकार जनता के लिए काम कर रही है गरीबों को मकान दे रही है महिलाओं को उज्जवला सिलेंडर दिया गया। विकलांगों को ट्राई साइकिलें दी जा रही हैं। यानी हर दिशा में सरकार काम कर रही है।गरीबों के कल्याण की तमाम योजनाएं संचालित हैं।
इस अवसर उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण कर लाभार्थियों विविध योजनाओं से लाभांवित किया।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आये हुए सभी मंत्रियों व क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने पति उपेंद्र तिवारी के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जय प्रकाश रावत, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक आशीष सिंह आशु, माधवेंद्र सिंह रानू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, शंकर लाल लोधी, पीके वर्मा,नवनीत गुप्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह राजपूत, श्री कृष्ण शास्त्री,अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया।

Tags