T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, मार्कस स्टोइनिस चोटिल
मार्कस स्टोइनिस इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं। 13 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए।
स्कैन के बाद ही साफ होगी चोट की गंभीरता
मैच के बाद अपनी चोट को लेकर स्टोइनिस ने कहा,मुझे लगता है कि स्कैन के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। फिलहाल सब ठीक लग रहा है। जब गेंद लगी तो करीब 10 सेकेंड बाद दर्द महसूस हुआ और उस समय जोखिम लेना सही नहीं था। मुझे नहीं लगता कि यह कोई गंभीर चोट है, लेकिन मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता। मैं बिग बैश लीग का फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर आश्वस्त हूं।”क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टोइनिस की फिटनेस पर करीबी नजर बनाए हुए है, क्योंकि वर्ल्ड कप स्क्वाड में पहले से ही पैट कमिंस और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल बने हुए हैं।
मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराया
बिग बैश लीग 2025-26 में मेलबर्न स्टार्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने लीग स्टेज का एक मुकाबला शेष रहते हुए ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले विपक्षी टीम को सिर्फ 83 रन पर समेट दिया और फिर 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।मेलबर्न स्टार्स को अब लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलना है।
