Powered by myUpchar
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजानान्तर्गत वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न
Marriage program concluded under Chief Minister's mass marriage scheme
Mon, 15 Jul 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ सुनीता सिंह ने बताया कि आज समाज कल्याण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजानान्तर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) मोहान रोड, लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में 67 जोड़े अनुसूचित जाति के, 07 जोड़ा पिछड़ा वर्ग के कुल 74 जोड़े15 सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायिका, मलिहाबाद जय देवी . जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मोहान रोड, लखनऊ के द्वारा गणेश पूजन से किया गया तथा सभी जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जन प्रतिनिधि गण, समस्त विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं जिलास्तरीय अधिकारी तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी (स०क०), नगर निगम अधिकारियों के साथ अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विवाह समारोह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।