Powered by myUpchar

सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा मनाया गया शहीदी दिवस

Martyrdom Day celebrated by Sikh Meri Pehchaan Foundation
 
Martyrdom Day celebrated by Sikh Meri Pehchaan Foundation
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।शहीदी दिवस पर सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा कृष्णा नगर स्थित कार्यालय में माँ भारती  के वीर सपूत शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह , शाहिद सुखदेव ,शाहिद राजगुरु को पुष्पांजलि , माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व उनकी वीरता को याद किया ।

अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह विर्क  (डी पी) ने कहा इसी भावना से हम सभी को माँ भारती की सेवा करनी चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए , संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर पाल सिंह , सरदार भूपेंद्र सिंह पिंदा , सरदार सुरेंद्र पाल सिंह ,सरदार कुलवंत सिंह ,सरदार हरजीत सिंह सोखी,   सरदार निरवैर सिंह , सरदार सुरिंदरपाल सिंह घई, सरदार अजीत सिंह चड्ढा ,

सरदार सुदीप सिंह  ,सरदार भूपेंद्र सिंह  ,सरदार सुरजीत सिंह , सरदार जसकरण सिंह , सरदार कुलदीप सिंह आदि संस्था के सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर श्रद्धांजलि दी और अंत में संस्था के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह कलसी जी ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया ।

Tags