ज्येष्ठ मास के पहले मंगल पर वृहद भण्डारा आयोजित
Big Bhandara organized on first Tuesday of Jyeshtha month
May 28, 2024, 21:11 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर बुढ़ऊ बाबा हनुमान मन्दिर, विवेक खंड 3, गोमती नगर, लखनऊ) में हनुमान जी के पूजन, सुन्दर कांड तथा आरती के पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
बुढ़ऊ बाबा हनुमान मंदिर में विगत एक वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से सुन्दर काण्ड पाठ के पश्चात् भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है तथा एक वर्ष पूर्ण होने पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल व बूंदी का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर कलाकारों ने गणपति वंदना, राधा कृष्ण लीला आदि प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
भण्डारे के आयोजन में मंदिर समिति के राजीव मेहरोत्रा, कपिल सेठ, वी पी सिंह, विवेक शर्मा, हरि यादव, स्वप्न राय सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा सहित अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।