बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मलिहाबाद में जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हत्याओं और मानवाधिकार हनन के विरोध में बुधवार को मलिहाबाद में विश्व हिंदू परिषद की मलिहाबाद इकाई एवं बजरंग दल लखनऊ ग्रामीण की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में जन आक्रोश यात्रा भी निकाली गई।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा, उत्पीड़न और धार्मिक असहिष्णुता पर गहरा रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के भूपेंद्र, हिंदू विभाग मंत्री, ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मानवाधिकारों का खुलेआम हनन किया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के मामले में बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए। साथ ही दीपू दास की हत्या में शामिल दोषियों को फांसी की सजा तथा इस षड्यंत्र में संलिप्त सभी लोगों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन और जन आक्रोश यात्रा में जिले व प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री महेंद्र, जिला उपाध्यक्ष बेचालाल, जिला सह मंत्री शैलेंद्र शुक्ला, जिला संयोजक रोहित, जिला सुरक्षा प्रमुख सूरज, जिला सह-रक्षा प्रमुख रवि राजपूत, जिला शिक्षा मंत्री सुनील अर्कवंशी, प्रखंड अध्यक्ष सुनील शर्मा, मलिहाबाद प्रखंड अध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिला संयोजक सूरज शुक्ला, प्रखंड संयोजक अर्पित सोनी, धर्म प्रचार प्रमुख, जिला सेवा प्रमुख डॉ. शिवकुमार, प्रखंड मंत्री चंद्रशेखर, अवधेश, समरसता प्रमुख हरिशंकर शुक्ला एवं जिला समरसता प्रमुख राम आचार्य सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन में शामिल स्थानीय नागरिकों और प्रबुद्ध जनों ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़ी इस्लामी जिहादी गतिविधियों पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से कठोर कदम उठाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की।
