मैक्स किड्स फेस्टिवल बच्चों ने जीते टैबलेट और गिफ्ट वाउचर

Max Kids Festival: Kids win tablets and gift vouchers
 
Pj
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।मैक्स फैशन ने गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लक्ष्य से हाल ही में रिलीज हुई डिज्नी की चर्चित फिल्म लिलो एंड स्टिच के साथ मिलकर लखनऊवासियों के लिए फन मॉल में स्थित मैक्स शोरूम में बच्चों के लिए एक पेंट एंड विन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह मैक्स के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। 
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलाकारी से सभी का मन मोह लिया।
गौर करने वाली बात यह कि इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप हैं एक 4 से 8 साल के बच्चे एवं दूसरा 8 से 12 साल के बच्चे, दोनों ही ग्रुप में विजेता को सैमसंग A9 प्लस टैबलेट मिलेगा जिसकी कीमत लगभग 22,999 होगी साथ ही 2 हजार का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा। जबकि फर्स्ट रनरअप को 5 हजार और सेकंड रनरअप को 3 हजार रुपए के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।
मैक्स के मार्केटिंग मैनेजर श्रेयस श्रीवास्तव ने इस खास मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैक्स किड्स फेस्टिवल का एक मात्र उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना उन्हें उनके पसंदीदा कार्टून केरेक्टर से रूबरू कराना था। हम हमेशा मानते हैं कि प्रतिभा को मंच मिलना बहुत आवश्यक है और मैक्स यह काम बखूबी करता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैक्स में सिर्फ एडल्ट के नहीं बल्कि बच्चों के कपड़ों की भी विस्तृत रेंज मौजूद है।

Tags