मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने प्रयागराज में शुरू की यूरोलॉजी और हीमैटो-ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं

Max Super Speciality Hospital, Lucknow launches Urology and Hemato-Oncology OPD services in Prayagraj
 
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने प्रयागराज में शुरू की यूरोलॉजी और हीमैटो-ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं
प्रयागराज/लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करते हुए मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने प्रयागराज स्थित द्वारका हॉस्पिटल में यूरोलॉजी और हीमैटो-ऑन्कोलॉजी (रक्त और मूत्र रोगों से संबंधित) ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। ये ओपीडी सेवाएं हर माह के तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी, जिससे प्रयागराज और उसके आस-पास के लोगों को अब जटिल बीमारियों के लिए लखनऊ जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल के दो वरिष्ठ चिकित्सक —

  • डॉ. अदित्य के. शर्मा, निदेशक (यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट एवं रोबोटिक यूरो-ऑन्कोलॉजी)

  • डॉ. दीपांकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ सलाहकार (मेडिकल और हीमैटो-ऑन्कोलॉजी) — उपस्थित रहे।

यूरोलॉजी में जागरूकता की जरूरत — डॉ. अदित्य के. शर्मा
डॉ. शर्मा ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली और असंतुलित दिनचर्या का सीधा प्रभाव किडनी और यूरिनरी ट्रैक्ट पर पड़ता है। लोग कई बार शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। इस ओपीडी का उद्देश्य है कि लोगों को किडनी स्टोन, प्रोस्टेट विकार, मूत्र संक्रमण, ब्लैडर कंट्रोल की समस्याएं और पुरुष प्रजनन से जुड़ी बीमारियों के लिए समय रहते विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध हो सके।

खून से जुड़ी बीमारियों की समय पर पहचान आवश्यक — डॉ. दीपांकर भट्टाचार्य
डॉ. भट्टाचार्य ने कहा कि हीमैटोलॉजिकल यानी रक्त संबंधी विकार अक्सर तब तक सामने नहीं आते जब तक कि वह गंभीर रूप न ले लें। इस ओपीडी सेवा का उद्देश्य लोगों को शुरुआती जांच, रोकथाम और परामर्श देकर उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। समय रहते उपचार से कई जटिल स्थितियों से बचा जा सकता है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज
मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ की यह पहल प्रयागराज और आसपास के इलाकों के लिए एक स्वास्थ्य क्रांति के समान है, जो उन्नत चिकित्सा सेवाओं को लोगों के नजदीक लाकर स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाएगी।

Tags