सेंट जोसेफ स्कूल में मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, महापौर सुषमा खर्कवाल और पुष्पलता अग्रवाल ने की प्रेरक संबोधन

Grand felicitation ceremony of meritorious students at St. Joseph School, Mayor Sushma Kharkwal and Pushpalata Agarwal gave motivational speech
 
Grand felicitation ceremony of meritorious students at St. Joseph School, Mayor Sushma Kharkwal and Pushpalata Agarwal gave motivational speech
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय):
राजाजीपुरम स्थित सेंट जोसेफ मोंटेसरी स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में आईसीएसई व आईएससी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 के इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने समारोह को गौरवमयी बना दिया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य पार्षद, जिनमें रणजीत सिंह, सौरभ सिंह, नागेंद्र सिंह और राजीव त्रिपाठी शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल, प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं संयुक्त निदेशक सृजन अग्रवाल द्वारा मोमेंटो, बुके और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।

उल्लेखनीय उपलब्धियाँ:

  • कक्षा 12 (ISC) की छात्रा सुन्दुस अरशद रईस ने 97.75% अंक हासिल कर टॉप स्थान प्राप्त किया।

  • कक्षा 10 (ICSE) की अदिति टंडन ने 97.40% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • दोनों को शील्ड, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, मेडल और ₹11,000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

  • दिव्यांश पाण्डेय (कक्षा 12) और अच्युत रस्तोगी (कक्षा 10) को स्टूडेंट ऑफ द ईयर सम्मान से नवाज़ा गया।

  • अनिकेतु श्रीवास्तव को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विशेष सम्मान मिला।

  • हिंदी, कंप्यूटर, इकोनॉमिक्स, इतिहास, फिजिकल एजुकेशन आदि विषयों में पूर्णांक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी ट्रॉफी और मेडल दिए गए।

प्रेरणादायक वक्तव्य:

महापौर सुषमा खर्कवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “लक्ष्य पर केंद्रित मेहनत ही सफलता की कुंजी है। रितु करिधल और सुनीता विलियम्स जैसे उदाहरणों से सीख लेकर छात्र भी बुलंदियों को छू सकते हैं। आपकी उपलब्धियाँ सिर्फ आपके माता-पिता ही नहीं, बल्कि पूरे शहर का गर्व बढ़ाती हैं।”

संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने कहा, “अनुशासन ही विद्यार्थी जीवन की आत्मा है। विद्यार्थियों की यह शानदार सफलता स्कूल की गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।” उन्होंने प्रधानाचार्या लीना शर्मा और सीनियर कोऑर्डिनेटर डॉ. आकांक्षा टंडन को सराहनीय परीक्षा परिणामों के लिए बधाई दी।

इस भव्य आयोजन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच गर्व, प्रेरणा और उल्लास का माहौल बना दिया। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुदृढ़ मार्गदर्शन के साथ हर छात्र सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

Tags