Powered by myUpchar
गोएल संस्थानों में मैक्लॉड्स फार्मास्युटिकल्स की प्लेसमेंट ड्राइव, 42 विद्यार्थियों का चयन
McLeods Pharmaceuticals placement drive at Goel institutes, 42 students selected
Mon, 7 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। गोएल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड साइंसेज तथा गोएल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, लखनऊ में मैक्लॉड्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा "कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी. फार्मा एवं डी. फार्मा के कुल 163 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिनमें से 42 छात्रों का चयन विभिन्न प्लांट्स के लिए किया गया।
यह प्लेसमेंट प्रक्रिया GITM के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित की गई, जिसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गोबिंद सिंह (सीनियर मैनेजर-एचआरडी) एवं अमित कुमार सिंह (असिस्टेंट मैनेजर-सीओई) साक्षात्कार पैनल के रूप में उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे।
संस्थान के निदेशक डॉ. ओ. पी. वर्मा एवं डॉ. करुणा शंकर शुक्ला ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन को सफल बनाने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम डॉ. शिव नारायण, वेद प्रकाश तिवारी, शोहित श्रीवास्तव, गुलाब चंद्र, श्री कृष्णा, मोनू कश्यप एवं अंकित गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
गोएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन इंजी. महेश गोएल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें फार्मास्युटिकल क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल करियर की शुभकामनाएं दीं।