निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए मीट शॉप संचालक, दुकान सील
-
जमीर मीट शॉप पर प्रशासन की कार्रवाई, आपात प्रतिबंध सूचना चस्पा
-
निर्यात लाइसेंस पर घरेलू बिक्री का शक, मीट शॉप सील
-
निर्देशों के तहत हुई कार्रवाई: निरीक्षण के समय संचालक गैरहाज़िर
-
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई—जमीर मीट शॉप सील, जांच जारी
Wed, 10 Dec 2025
लरामपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जमीर मीट शॉप, निबकौनी अंधेरी बाग का निरीक्षण प्रस्तावित था। लेकिन निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता जमीर अहमद एवं उनके प्रतिनिधि मो. फारूख मौके पर अनुपस्थित पाए गए।
दूरभाष के माध्यम से सूचना देने के बाद भी दोनों के उपस्थित न होने पर दुकान पर आपात प्रतिबंध सूचना (Emergency Prohibition Notice) चस्पा की गई और निरीक्षण टीम द्वारा दोनों के उपस्थित होने तक दुकान को सील कर दिया गया।
प्रशासन के अनुसार, संबंधित कारोबारकर्ता के पास मीट निर्यात हेतु केन्द्रीय अनुज्ञप्ति है, जबकि उसके द्वारा घरेलू बाजार में मीट बिक्री किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि इस प्रकरण में नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
