प्रोस्टेट कैंसर को लेकर मेदांता अस्पताल ने चलाया जागरूकता अभियान

पुरुषों से चुप्पी तोड़ने की अपील, ‘सोचो मत, बात करो’ पहल की शुरुआत

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही पड़ सकती है भारी

 
पुरुषों से चुप्पी तोड़ने की अपील, ‘सोचो मत, बात करो’ पहल की शुरुआत स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही पड़ सकती है भारी

लखनऊ, 9 जनवरी, 2026।  झिझक और जानकारी की कमी के कारण अक्सर पुरुष समय पर स्वास्थ्य जांच नहीं कराते, जिसका खामियाजा कई बार गंभीर बीमारी के रूप में सामने आता है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए मेदांता कैंसर इंस्टिट्यूट, लखनऊ ने प्रोस्टेट कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान ‘सोचो मत, बात करो’ की शुरुआत की।

अभियान का उद्घाटन मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर और सरोजिनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया। इस पहल का उद्देश्य पुरुषों को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर बात करने और समय रहते जांच कराने के लिए प्रेरित करना है।

hjkh

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के लिए एक मिनट की स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे बीमारी की प्रारंभिक पहचान संभव हो सके। इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, कारण और आधुनिक उपचार विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए फिटनेस गेम्स और इंटरएक्टिव गतिविधियां भी आयोजित की गईं।

vgjhg

इस अवसर पर डॉ. राकेश कपूर ने कहा,यदि प्रोस्टेट कैंसर का समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज पूरी तरह संभव है। दुर्भाग्य से कई पुरुष अपनी समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं या खुलकर चर्चा नहीं करते। ‘सोचो मत, बात करो’ अभियान के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि समय पर डॉक्टर से बात करना ही सबसे बड़ा बचाव है।”

मेदांता कैंसर इंस्टिट्यूट का यह अभियान आमजन तक सरल भाषा में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पहुंचाने, डर और भ्रांतियों को दूर करने तथा समय पर जांच को जीवनरक्षक आदत के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

Tags