मेडिकल स्टोर पर छापा, तीन दावों के नमूने भरे गए,70000 रुपए की दवाएं सीज
 

Medical stores raided, three claims were filled, drugs worth Rs 70000
Medical stores raided, three claims were filled, drugs worth Rs 70000
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) आई0जी0आर0एस0 शिकायत के आधार पर एवं  बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि), लखनऊ मण्डल, लखनऊ के निर्देशन में औषधि निरीक्षक  स्वागतिका घोष, जनपद हरदोई व थाना कासिमपुर पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से  छापे कार्यवाही सम्पादित की गयी। 
कार्यवाही के दौरान बिना अनुज्ञप्ति फर्म मेसर्स आशुतोष मेडिकल स्टोर स्थित ग्राम हुसेंनपुर, कूडौनी, ब्लाक बेहन्दर कला, थाना कासिमपुर जनपद हरदोई में प्रोपराइटर  आशुतोष पुत्र शकृष्णा पाल द्वारा संचालित करते हुए पाये गये। छापे के दौरान फर्म के अन्दर से लगभग अनुमानित मूल्य-70000/-(रूपया सत्तर हजार) की एलोपैथिक औषधियों को मौके पर सीज किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान मेडिकल स्टोर से  03 एलोपैथिक औषधियों के नमूनों को संग्रहीत कर जांच/विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला मेरठ भेजा जा रहा है। उक्त नमूनों की जांच रिर्पोट प्राप्त होने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व नियमावली-1945 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत परिवाद दाखिल किया जायेगा।

Share this story