तुलसी पार्क वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

Meeting held on special intensive review programme in Tulsi Park ward
 
Snnsms
बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसी पार्क वार्ड के मतदेय स्थल संख्या 94, 95, 96, 97 एवं 98 के बीएलओ, बीएलए, सभासदों और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी, सटीक और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पुनरीक्षण कार्य में पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो।

Snnsns

बैठक के दौरान सभासदों, बीएलओ और बीएलए ने बूथवार प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। यह तय किया गया कि घर-घर सर्वे के माध्यम से पात्र मतदाताओं का नामांकन, नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों के नामों का विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

Snsnn
इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, सभासद सिद्धार्थ साहू, सभासद शुभम चौधरी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, नगर महामंत्री जयंत सिंह, पूर्व सभासद राकेश शर्मा, सुपरवाइज़र अनिल कुमार, बीएलओ रविंद्र कुमार गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, अजय कसेरा, नूरजहां, अब्दुल वाहिद सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाया जाएगा और अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Tags