राष्ट्रीय रामायण मेला के उपलक्ष्य में बैठक सम्पन्न

Meeting concluded on the occasion of National Ramayana Fair
 
Meeting concluded on the occasion of National Ramayana Fair
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)।हुलसीधाम बहराइच में 43 वां रामायण मेला की बैठक गोस्वामी तुलसीदास ननिहाल न्यास एवं सनातन धर्म परिषद् के तत्वावधान में हुलसी घाट दहौरा हुलसीधाम भिलोरा बासू विकास खंड फखरपुर तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच में राष्ट्रीय रामायण मेला के उपलक्ष्य में एक बैठक की गई । सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया
कि परंपरागत कार्यक्रम 10 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाए । इस अवसर पर श्री रुद्र महायज्ञ प्रवचन एवं श्री रामलीला का भव्य आयोजन सम्पन्न हो। रामलीला में धनुष यज्ञ राम विवाह और राजगद्दी के आयोजन पर बल दिया गया। 10 फरवरी को कलश यात्रा 11 फरवरी को बेदी पूजन श्री रुद्र महायज्ञ प्रवचन तथा रामलीला का आयोजन शुभारंभ हो जाएगा। 16 फरवरी 2025 को कन्या भोज एवं भंडारा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।डॉ स्वामी भगवदाचार्य अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने उक्त जानकारी दी।

Tags