69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स (अंडर-17) प्रतियोगिता के लाइजनिंग ऑफिसर्स की बैठक सम्पन्न

Liaison Officers' Meeting of 69th National School Athletics (Under-17) Championship Concludes
 
Liaison Officers' Meeting of 69th National School Athletics (Under-17) Championship Concludes
लखनऊ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-17 बालक एवं बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के लिए नियुक्त लाइजनिंग ऑफिसर्स की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर और जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडे उपस्थित रहे।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि बैठक में आयोजन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लाइजनिंग ऑफिसर्स से सुझाव आमंत्रित किए गए। प्राप्त सुझावों में से कई उपयोगी सुझावों को इस वर्ष की प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एसोसिएट डीआईओएस डॉ. अमिता सिंह, सह निरीक्षक (आंग्ल) मनीषा द्विवेदी, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव विश्वजीत पांडे सहित लखनऊ मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Z  s
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता इस वर्ष पूरे देश के 110 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है।
डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि देशभर की 43 यूनिट्स के लिए अनुभवी लाइजनिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति की जा चुकी है। ये अधिकारी सभी राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों, कोचों और टीम मैनेजर्स से लगातार संपर्क में रहेंगे तथा उनके आगमन से लेकर प्रतियोगिता समाप्ति तक समन्वय व सहयोग उपलब्ध कराते रहेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित डिज़ाइनिंग, पोस्टर, बैनर एवं मैगज़ीन का कार्य राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर सादात के शिक्षक आयुष्मान द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के लिए स्वयं रचित दो थीम सॉन्ग भी प्रस्तुत किए।
— डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मंडल

Tags