गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं और जनसुविधाओं पर हुआ विचार-विमर्श

Gomti Nagar Jan Kalyan Mahasabha's management committee meeting concluded, development plans and public facilities were discussed
 
Gomti Nagar Jan Kalyan Mahasabha's management committee meeting concluded, development plans and public facilities were discussed
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पांडेय)
गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक विनीत खंड, गोमती नगर, लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. बी.एन. सिंह ने की, वहीं महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने विकास कार्यों और गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक की प्रमुख बातें:

  1. महासमिति की 11 सूत्रीय मांगों को केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा स्वीकार किया गया, जिसके लिए समिति ने आभार व्यक्त किया। इनमें प्रमुख है लखनऊ को स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) घोषित करना, जिससे सीतापुर रोड, हरदोई रोड और कानपुर रोड जैसे क्षेत्रों में आवासीय योजनाएं प्रारंभ हो रही हैं।

  2. IBM ने गोल्फ सिटी एआई में अपना कार्यालय आरंभ कर दिया है, जो तकनीकी निवेश की दिशा में एक बड़ा कदम है।

  3. लोहिया चौराहे से मिठाई वाला तक अंडरपास, और जुगौली क्रॉसिंग पर ROB निर्माण की योजनाएं सक्रिय हो चुकी हैं।

  4. अब तक 36 से अधिक ओपन जिम और सोलर लाइट्स लगाए जा चुके हैं।

  5. मिठाई वाले चौराहे से हैनीमैन चौराहे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है।

  6. गोमती नगर रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

  7. सभी फ्लाईओवर के नीचे सुंदरीकरण और अतिक्रमण हटाने का प्रयास चल रहा है। इसके अतिरिक्त डेयरियों और अतिक्रमण को हटाकर हर्बल पार्क विकसित करने की योजना भी सामने आई है।

  8. अंजलि उपाध्याय ने सुझाव दिया कि बच्चों के लिए खेलने योग्य पार्क बनाए जाएं।

  9. महिला प्रभारी द्वारा सेवा कार्य जैसे सेनेटरी पैड वितरण, दवा बैंक, भोजन वितरण और कपड़ा बैंक के संचालन पर चर्चा की गई।

  10. सीवर से जुड़ी समस्याओं को सीधे संबंधित कंपनी को भेजने की अपील की गई।

  11. जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु डायरेक्टरी वितरित की गई।

  12. कर्नल ए.एन. पांडेय और मोनिका कुमारी ने हाउस टैक्स व जलकल टैक्स को नियम के अनुसार पुनर्निर्धारित करने और पूर्व में अधिक वसूले गए टैक्स की वापसी की मांग की।

  13. सर्कुलर ट्रेन का सर्वे लखनऊ में शुरू होने वाला है तथा डीआरडीओ द्वारा सेमीकंडक्टर निर्माण की योजना प्रस्तावित है।

  14. किसान पथ पर स्ट्रीट लाइट की कमी से हो रहे हादसों की जानकारी अजय तिवारी ने दी, जिस पर डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने NHAI के परियोजना निदेशक से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करवाई।

  15. डिवाइन हॉस्पिटल से कठौता चौराहा तक सड़क पर फैले गंदगी और जाम की समस्या को भी उठाया गया, जिसे नगर आयुक्त ने 1 घंटे के अंदर निस्तारित करवाया।

  16. विवेक शुक्ल को वास्तु खंड प्रभारी नियुक्त किया गया।

  17. अशोक गुप्ता ने सुझाव दिया कि फ्लाईओवर्स के नीचे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है।

आर्थिक विवरण:

बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा 31 मार्च 2025 तक की बैलेंस शीट और 31 मई 2025 तक की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

अंत में अध्यक्ष डॉ. बी.एन. सिंह ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से एकजुट होकर जनहित में कार्य करने का आह्वान किया और बैठक में शामिल सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

उपस्थित गण:
कर्नल ए.एन. पांडेय, डॉ. पशुपति पांडे, सीजी नायर, केके मौर्य, संजय निगम, पीआर पांडे, शिव सेवक उपाध्याय, राम दयाल मौर्य, नंदिनी मिश्रा, अजय तिवारी, अशोक गुप्ता, अभिषेक खन्ना, मोनिका कुमारी, अंजलि उपाध्याय, अर्चना शुक्ला, विनोद तिवारी, बी.एल. तिवारी, जी.एस. यादव, विवेक शुक्ल, अरुणेंद्र त्रिपाठी सहित सभी खंडों के प्रभारी, वार्ड प्रतिनिधि और महिला प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।

Tags