सड़क सुरक्षा योजना को लेकर सीएमओ कार्यालय में निजी चिकित्सकों व हॉस्पिटल संचालकों की बैठक सम्पन्न

A meeting of private doctors and hospital owners regarding the road safety plan was held at the CMO office.
 
poo

बलरामपुर। सड़क सुरक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में निजी चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की।

jklo

बैठक को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में समय पर दिया गया उपचार जीवन रक्षक सिद्ध होता है, इसलिए सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निजी चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों से अपील की कि आपात स्थिति में दुर्घटना घायलों को बिना किसी विलंब के प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में एम्बुलेंस सेवाओं, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, जीवन रक्षक प्रणाली, आईसीयू सुविधाएं, ऑक्सीजन उपलब्धता, प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ तथा रेफरल सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों के उपचार में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया।

p[pp

इस अवसर पर डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. वाई. पी. गुप्ता, जिला आपदा सलाहकार सहित जनपद के अनेक निजी चिकित्सालयों के संचालक एवं निजी चिकित्सक उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक के अंत में सीएमओ ने सभी से सड़क सुरक्षा योजना को सफल बनाने हेतु संवेदनशीलता, तत्परता एवं आपसी सहयोग के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।

Tags