श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की बैठक संपन्न
तत्पश्चात सर्वसम्मति से रामलीला शोभा यात्रा को 100 मीटर आगे महुआ टोला रोड पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिछली वर्ष रामलीला का मंचन करने वाली पार्टी के स्थान पर इस बार मथुरा की श्री राधा रानी रासलीला संस्थान द्वारा मंचन कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में रामलीला में खर्च होने बजट को बढ़ाने का निर्णय भी हुआ।
पदाधिकारियों और सहयोगियों से इस बार और मेहनत तथा लगन से जुटने का आवाहन किया गया। मेला समिति कि इस बैठक में झांकियों को और मनोरम बनाने के लिए जोर देते हुए कहा गया कि राजेंद्र रस्तोगी द्वारा बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की शोभा यात्राओं के लिए ही झांकियां बनाई जाती हैं और उन्होंने इस बार नए तरीके से झांकियां प्रस्तुत करने की इच्छा जताई है। इस पर सभी ने उनका स्वागत किया। रामलीला मंचन की अभी कोई डेट फिक्स नहीं की गई है।
बैठक में बताया गया कि पत्रिका प्रकाशन का काम चल रहा है। पत्रिका प्रकाशन के बाद जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएगी। बैठक के समापन पर संरक्षक शिवशरण वर्मा एवं सदस्य आदेश गुप्ता की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में राजेश वर्मा, अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, डॉक्टर मुरारी लाल गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, नलिन गुप्ता, बासु वर्मा, धीरू अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।