उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक सम्पन्न
बैठक के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। आयोग ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचे। इस उद्देश्य से आयोग ने योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ की स्थिति का जनपदवार मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया।
इसके अतिरिक्त, बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों को नियुक्तियों एवं शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण से संबंधित प्राप्त शिकायतों, कुम्हार जाति के लोगों को पट्टे दिए जाने से जुड़ी समस्याओं तथा विभिन्न जातियों के सम्मिलन एवं निष्कासन से संबंधित प्राप्त प्रत्यावेदनों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई।
आयोग ने संबंधित मामलों में तथ्यों के आधार पर समयबद्ध एवं न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की भावना के अनुरूप लिए जाएं, जिससे अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों की प्रभावी रक्षा सुनिश्चित हो सके।
