बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई बैठकें
Meetings were held at various examination centres to ensure successful organisation of the board examinations
Sat, 22 Feb 2025

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) आज सनातन धर्म इंटर कालेज हरदोई में बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन सम्पन्न कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार बैठक हुई जिसमें परीक्षा प्रभारी अमित कुमार अम्बेडकर ने शिक्षको को बताया पहले समय से उपस्थित ज़रूरी है ओ एम आर बच्चों से सही तरह से भरवाना है प्रवेश पत्र देखकर तथा तलाशी लेकर निर्धारित सीट पर परीक्षार्थी को बैठालना छात्रों से शालीनता से जानकारी देना आदि अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक वैशाली यादव ने कहा परीक्षा सुचिता पूर्ण करानी है।
इसलिए विद्यार्थियों के साथ हमलोगों की भी परीक्षा है इस अवसर पर केन्द्र व्यवस्थापक दिवाकर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आर के गौतम, विधानचंद्र द्विवेदी, वीरभानु सिंह यादव,आर बी सिंह, तथा बेसिक व माध्यमिक के शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।
इसी क्रम में श्री हर्ष पांडेय आदर्श इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अनिल कुमार निगम की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा के कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक हुई। यहाँ अमित तिवारी, राधा रमन पाठक, वेदराम राजपूत ने बोर्ड परीक्षा के निर्देशों से अवगत कराया। कार्यालय लिपिक अश्वनी कुमार बाजपेयी ने सभी की डिजिटल उपस्थिति का विवरण दर्ज किया। नेहरू म्यु. कन्या इंटर कालेज में केन्द्र व्यवस्थापक नूरुल हुमा, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक अरुण कुमार मिश्र ने कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा तिथियों पर समय से उपस्थित रहने पर जोर दिया।