बलरामपुर में वृहद रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन
डीएम डॉ. विपिन कुमार जैन ने स्वयं रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ
Mon, 15 Dec 2025
बलरामपुर। छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर चुकी सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) एवं अग्रवाल सभा बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदानियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
निफा द्वारा संचालित “रक्तदान–महादान” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों एवं गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
डीएम ने स्वयं रक्तदान कर दिया प्रेरणादायी संदेश
जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उनका यह कदम न केवल रक्तदान के महत्व को दर्शाता है, बल्कि आमजन को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाला भी है। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।
अनुभवी रक्तदाताओं की उल्लेखनीय सहभागिता
शिविर के मुख्य आयोजक एवं जनपद के चर्चित “ब्लडमैन” आलोक अग्रवाल ने अपना 37वां रक्तदान किया। अन्य प्रमुख रक्तदाताओं में
वैभव त्रिपाठी – 43वां रक्तदान
डॉ. तुलसीश दूबे – 23वां
आशीष अग्रवाल – 19वां
अनुज अग्रवाल – 20वां
नारी शक्ति की ओर से गौरी अग्रवाल, सुनीति सिंह, सरोज मिश्रा, वंदना अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल सहित अक्षय शुक्ला, सुबोध मिश्रा, विनोद चौहान, राहुल अग्रवाल आदि ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदानियों को निफा की ओर से विशेष प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
निफा पदाधिकारियों ने दी जानकारी
निफा के उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर आलोक अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है और यह इस वर्ष का तीसरा रक्तदान शिविर है।
निफा बलरामपुर के जिला कोऑर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना चाहिए। निफा के जिला अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने 43वां रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती, बल्कि यह व्यक्ति को अधिक स्वस्थ रखता है।
निफा के जिला सचिव अविनाश पांडेय ने बताया कि जरूरत पड़ने पर संस्था रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सदैव तत्पर रहती है।
ब्लड बैंक टीम एवं सहयोगियों का सराहनीय योगदान
शिविर में ब्लड बैंक टीम से डॉ. आकांक्षा शुक्ला, एल.टी. अशोक पांडेय, अंजली सिंह, सोनम तिवारी, अभिषेक सिंह, अजीत श्रीवास्तव, सुन्दर एवं काउंसलर हिमांशु तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही अग्रवाल सभा के सचिव विनोद कुमार बंसल का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
