रमना पार्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन

स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य महाराज ने हिंदू जनमानस को एकजुट होने का किया आह्वान

 
मना पार्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में

बलरामपुर। नगर के रमना पार्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार को दोपहर 12 बजे भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्रीमज्जगतगुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य महाराज (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व वैदिक धर्म संघ, अयोध्या धाम) रहे।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी तथा प्रो. रेखा विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

ghkhg

अतिथियों का स्वागत

मुख्य अतिथियों का स्वागत एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा, डॉ. राकेश चंद्रा, प्रवीण सिंह, दिव्य दर्शन तिवारी एवं डॉ. राजीव रंजन द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।

gjkui

महेश तिवारी का संबोधन

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना दिवस पर शताब्दी वर्ष मना रहा है, जो हम सभी के लिए आत्मचिंतन का अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें यह विचार करना होगा कि भारत पहले कैसा था और भविष्य में भारत को हिंदू राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने में हमारी क्या भूमिका हो सकती है।

hioui

उन्होंने छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत ने अपने इतिहास में अनेक आक्रमणों का सामना किया है, लेकिन हमारे वीर नायकों ने सदैव मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह, वीर बंदा बैरागी एवं रानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। साथ ही पंच परिवर्तन और कुटुंब प्रबोधन पर विशेष बल देते हुए समाज में एकता एवं अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता बताई।

yuiu

स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य महाराज का उद्बोधन

मुख्य वक्ता स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य महाराज ने अपने उद्बोधन में हिंदू जनमानस को जागृत और संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने रामायण काल के उदाहरणों के माध्यम से कैकेयी, शबरी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के त्याग, आदर्श और समर्पण पर प्रकाश डाला।

ghiou

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होना होगा तथा कुटुंब को जोड़कर समाज को सशक्त बनाना होगा। स्वामी प्रपन्नाचार्य ने पंच परिवर्तन को अपनाने, सामाजिक समरसता बढ़ाने और वंचित वर्गों को साथ लेकर चलने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस मानवता का संविधान है, जो समस्त समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है, इसलिए इसे राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाना चाहिए।

guyiyu

समापन

कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन नीलमणि ने किया। इस अवसर पर विभाग संघ चालक सौम्या अग्रवाल, विभाग प्रचारक प्रवीण, जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह किरीट मणि, विभाग प्रचार प्रमुख मनीष, जिला प्रचार प्रमुख मोहनीश, साहित्य प्रसार प्रमुख भानु प्रकाश, संस्कार भारती जिलाध्यक्ष देव कुमार, डॉ. के.के. सिंह, राम कृपाल शुक्ला, श्याम मनोहर तिवारी सहित बड़ी संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित रहा।

Tags