विश्व हिंदी दिवस” पर भारतीय स्टेट बैंक में भव्य कवि-सम्मेलन का आयोजन

A grand poetry conference was organised at State Bank of India on the occasion of World Hindi Day.
 
snnssn
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
“विश्व हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में एक भव्य कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस साहित्यिक आयोजन की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, राजीव कुमार एवं कौशलेन्द्र कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने आमंत्रित कवियों को स्मृति-चिह्न प्रदान करते हुए भारतीय स्टेट बैंक परिवार के लिए समय निकालने तथा अपने सरस और प्रभावशाली काव्य-पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए कविगणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कवि-सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य विधा के राष्ट्रीय स्तर के कवि सर्वेश अस्थाना एवं डॉ. पंकज प्रसून, मुक्तकों के लिए प्रख्यात सुखदेव पांडेय ‘सरल’, ‘रानी लक्ष्मीबाई सम्मान’ से अलंकृत प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका डॉ. मालविका हरिओम, तथा कानपुर के चर्चित कवि अंसार कम्बरी ने अपने काव्य-पाठ से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर बैंक के विभिन्न विभागों के उप महाप्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक, बैंक स्टाफ सदस्य, तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, लखनऊ से संबद्ध सदस्य बैंकों एवं बीमा कंपनियों के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी धीरेन्द्र महे ने कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह विशिष्ट काव्य-संध्या श्रोताओं की स्मृतियों में लंबे समय तक अंकित रहेगी। उन्होंने इस प्रकार के साहित्यिक आयोजनों को निरंतर आयोजित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए राजभाषा विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) दिवाकर मणि द्वारा किया गया।

Tags