श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 8 मार्च 2025 को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव – 100+ छात्रों को मिला सुनहरा करियर अवसर

Mega Placement Drive on 8th March 2025 at Sri Sharda Group of Institutions – 100+ Students get Golden Career Opportunity
 
Mega Placement Drive on 8th March 2025 at Sri Sharda Group of Institutions – 100+ Students get Golden Career Opportunity
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे Nexdigm, 5M Corpbiz, TATA Capital, Sky Hospital सहित कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 100+ छात्रों ने साक्षात्कार में भाग लिया और चयनित हुए। कंपनियों द्वारा छात्रों को 2 लाख से 7 लाख प्रति वर्ष (LPA) तक के पैकेज की पेशकश की गई।
इस बार की प्लेसमेंट ड्राइव को अन्य कॉलेजों के लिए भी खोला गया था, जिससे अन्य संस्थानों के कुछ छात्रों को भी प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट पाने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित यह प्लेसमेंट ड्राइव विशेष रूप से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई, क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त हो गया। संस्थान के प्रबंधन वाईस चेयरमैन श्रीमान निर्मेश सिंह, डायरेक्टर डॉ. ज्योति सिंह , डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags