कुम्हरावाँ इंटर कॉलेज में ‘सुशासन दिवस एवं विकसित भारत जी राम जी’ विषय पर भव्य कार्यक्रम
कार्यक्रम का उद्देश्य सुशासन की अवधारणा, राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर संगोष्ठी, प्रेरक व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विषय को रोचक एवं ज्ञानवर्धक रूप में प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के संयोजक श्री जय सिंह (आईआईएस), सहायक निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत एवं तथ्यात्मक जानकारी साझा की। उनके संबोधन से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों और विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं के लाभ एवं उपयोगिता की स्पष्ट समझ
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संघ लोक सेवा आयोग से चयनित श्री ईश्वर शरण मौर्य जी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के महत्व पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया। साथ ही प्रस्तुत वैज्ञानिक जादुई प्रयोगों ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुचि उत्पन्न की।ग्राम प्रधान श्री लोकनाथ मौर्य जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं विद्यालय के शिक्षक श्री पवन कुमार तिवारी जी ने अपनी ग़ज़ल एवं काव्य-पाठ के माध्यम से कार्यक्रम को साहित्यिक ऊँचाई प्रदान की।

विद्यालय की छात्रा मानसी शुक्ला ने उत्कृष्ट काव्य-पाठ प्रस्तुत कर विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मंत्रालय के अधिकारियों एवं कार्यक्रम संयोजक श्री जय सिंह जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री परमहंस, श्री जय प्रकाश, श्रीमती मंजू मिश्रा तथा कर्मचारी श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री विनोद यादव, श्री दीपक शर्मा एवं श्री दिलीप की गरिमामयी उपस्थिति रही।विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक एवं विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मंडल डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि कुम्हरावाँ इंटर कॉलेज परिवार ऐसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी आयोजनों के लिए सदैव अपने द्वार खुले रखेगा। उन्होंने इस सफल आयोजन में योगदान देने वाले समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को नई दिशा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।समूचा आयोजन सुशासन, विकसित भारत और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
