सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने दिया क्वांटम इम्पैक्ट

MP Dr. S.P. Singh gave quantum impact
MP Dr. S.P. Singh gave quantum impact
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).वैश्विक स्तरपर हो रहे शिक्षा के बदलाव को लेकर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक-चेयरमैन डॉ. एस.पी. सिंह (सांसद) द्वारा क्वांटम इम्पैक्ट: दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ गोमती नगर स्थित होटल यूटोपियन लक्स में किया गया I

गुणवत्तापरक शिक्षा में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है जिसमें ब्रिटेन से पधारे शिक्षाविद मार्क बेट्रिप प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भारत की नयी शिक्षा नीति एवं वर्तमान समय में शिक्षा की चुनौतियों और समाधान को लेकर लखनऊ एवं आस पास के जिलों के प्रधानाचार्यों की क्लास ली I

MP Dr. S.P. Singh gave quantum impact

कौशल काउंसलिंग और तकनीकी समन्वय की आवश्यकता पर एल.पी.एस. महाप्रवंधक हर्षित सिंह की देखरेख में इस कार्यशाला में सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.ई. के 160 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया I इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. सहोदया के चेयरपर्सन डॉ. जावेद आलम खान, SkillforUs के चीफ नॉलेज ऑफिसर फैज़ खान, पूर्व एम.एल.सी. कांति सिंह, एल.पी.एस. डायरेक्टर नेहा सिंह , गरिमा सिंह तथा सी.एम.डी. रवि अग्रवाल भी मौजूद रहे I इस कार्यशाला में आज के दिन लखनऊ, सीतापुर, हरदोई सहित 70 विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या मौजूद रहे I कार्यक्रम की श्रृंखला में कल मार्क बेट्रिप का शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता पर विशेष व्याख्यान होगा ।

Share this story