एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर आएंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी गुरुवार को एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद बलरामपुर पहुंचेंगी। अपने दौरे के दौरान वह महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता तथा संस्थानों का निरीक्षण करेंगी।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, वह प्रातः 10 बजे किसी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करेंगी। इसके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे विकास खंड सभागार, सदर बलरामपुर में महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर जागरूकता चौपाल एवं गोद भराई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से संवाद करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी।
दोपहर 3 बजे वह वन स्टॉप सेंटर, बलरामपुर तथा शाम 4 बजे जिला कारागार, बलरामपुर का निरीक्षण करेंगी। इस दौरान संबंधित विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
