“मेरा शहर” ने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में आयोजित किया तीसरा समावेशी सांस्कृतिक कार्यक्रम

“Mera Shehar” organized the third inclusive cultural program at Seth Anandram Jaipuria School
 
“Mera Shehar” organized the third inclusive cultural program at Seth Anandram Jaipuria School

वाराणसी/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सामाजिक संगठन “मेरा शहर” द्वारा आज सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, वाराणसी परिसर में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर तीसरे समावेशी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक और आयु वर्गों के लोगों को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से संवाद, सहयोग और पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा दे सकें।

कार्यक्रम में ओपन माइक, फ्रीस्टाइल प्रस्तुतियाँ, और एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं, बच्चों तथा वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बहु-आयामी भागीदारी ने पीढ़ियों के बीच संवाद को सशक्त किया और समावेशिता को बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे


    •    डॉ. लेनिन रघुवंशी – मानवाधिकार कार्यकर्ता
    •    विजय विनीत – वरिष्ठ पत्रकार
    •    पद्मनी मेहता – सामाजिक कार्यकर्ता

प्रमुख प्रस्तुतियाँ:
नृत्य – प्राची तिवारी, आकाश, प्रगति बिंद, मोनिका विश्वकर्मा
गायन व रैप संगीत – दीपक कुमार, काज़ी अख्तर, ऋषि, स्मार्ट लालू
मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन – आरंभ अकैडमी
चित्रकला प्रदर्शनी – आकांक्षा, काजल, अनुराधा, अलिश्बा अंसारी, रिम्मी जायसवाल, विनीता, अमरजीत, आर्यन

“मेरा शहर” की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनल उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि    हमारा उद्देश्य ऐसे मंच तैयार करना है जहाँ लोग अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से जुड़ सकें और सामाजिक व पारिस्थितिक रूप से जिम्मेदार जीवनशैली को अपनाएं।यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि सतत विकास की दिशा में भी एक उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकती हैं।

Tags