एनुअल रिजल्ट डे में होनहार बच्चों को किया गया पुरस्कृत

Promising students were awarded on Annual Result Day
 
Promising students were awarded on Annual Result Day
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) 
 स्ट्रांग रूट्स प्री-स्कूल, शाहाबाद का वार्षिकोत्सव/एनुअल रिज़ल्ट डे का आयोजन रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक मैरीज लॉन में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और "हम होगे कामयाब एक दिन" गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चो की मनोहर प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।इस अवसर पर स्ट्रांग रूट्स प्री स्कूल के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबका प्रयास बच्चो की नींव को मजबूत करना होना चाहिए।बेहतर शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार छोटे बच्चों के भविष्य को संवारते है।स्ट्रॉग रूट प्री स्कूल आज शाहाबाद का एक ब्रांड है और उसके ब्रांड एंबेसडर हमारे बच्चे और अभिभावक है।

इस मौके पर डॉ शारिक परवेज,पूर्व सभासद आलोक पाठक,स्कूल की डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव,दीपू अवस्थी,डॉ मनीष शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ ईयर का अवॉर्ड स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चे इजहान खान,मिस्टर परफेक्ट का अवार्ड अभिनंदन मिश्रा,और बेस्ट स्टडी बॉल के लिये शानवी सिंह,आदविक मिश्रा, अनुव्रत और फैंसी ड्रेस कंपटीशन में विवान पाठक,तन्मय श्रीवास्तव,प्रिशा वर्मा,स्कंद मिश्रा को प्राइज दिया गया।स्कूल की डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें आशा और विश्वास ही नहीं यकीन है कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग और स्नेह मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम सबके कुशल मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चे होनहार होकर अच्छी सफलता पाएंगे।अपने बच्चो की बेहतर शिक्षा और अच्छे संस्कार के लिए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन तंत्र की तारीफ की लोग स्कूल की।कार्यक्रम के समापन में होली पर्व के अवसर पर बच्चों ने जमकर रंगों के साथ होली खेलकर एंजॉयमेंट किया।वार्षिकोत्सव में राखी त्रिपाठी,सदफ खान, ऐमन,इरम,मोनिका, शना,दिव्यांशी आदि ने खासा योगदान किया।

Tags