लखनऊ मॉडल पब्लिक इण्टर कॉलेज सूर्यनगर शाखा में सम्पन्न 'मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ सम्मान
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 'श्री देवेन्द्र सिंह जी (जीतू जी), सभासद केशरी खेड़ा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धक श्री अवधेश सिंह जी, उप प्रबन्धक निदेशक डॉ० (श्री) अमित सिंह जी और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वेनिका शर्मा जी की उपस्थिति में आज का सम्मान समारोह किया गया। सम्मानित छात्र-छात्राओं में कक्षा 10 में हिमांशु सिंह 95.16%, दीपिका कुशवाहा 94.83%, सक्षम कुमार 93.83%, दिव्यांशु पाल 93.33%, के अतिरिक्त आदर्श कुमार तिवारी 91.16%, अभय निषाद 90.33% को पुरस्कृत किया गया।
मेधा सम्मान की इस कड़ी में कक्षा 12 में इस वर्ष शैवी श्रीवास्तव ने 93.2%, दीपाली सिंह 92.2%, भव्या गुप्ता ने 85.6%, अंक विज्ञान वर्ग में प्राप्त किये। वाणिज्य वर्ग में सिद्धान्त गुप्ता 80.4%, स्वामिनी सिंह 80.2%, हर्ष चौरसिया ने 68.6% अंक प्राप्त किये।
आज कें कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वेनिका शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदय, प्रबंधक महोदय, उप प्रबन्धक निदेशक महोदय एवं समस्त अभिभावको को धन्यवाद देते हुए आज के कार्यक्रम का समापन किया।