रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में सम्मानित हुए मेधावी छात्र - छात्राएं -इंटर मीडिएट में निधि व हाई स्कूल में आशुतोष ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Brilliant students were honored at Ravi Children Academy
- Nidhi performed excellently in Intermediate and Ashutosh in High School
- Nidhi performed excellently in Intermediate and Ashutosh in High School
Thu, 15 May 2025

गोण्डा/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। शहर में स्थित विद्यालय रवि चिल्ड्रन एकेडमी में सत्र 2024-25 की सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट बौद्धिक प्रदर्शन कर परीक्षा में सम्मानजनक स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के इंटरमीडिएट की छात्रा निधि मिश्रा ने 90 प्रतिशत व हाईस्कूल में आशुतोष मिश्रा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का मान बढ़ाया। इंटर मीडिएट में दस एवं हाई स्कूल में छह मेधावी छात्र छात्राओं ने 90 से 73 प्रतिशत अंक लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिश्रम व निष्ठा से प्राप्त शिक्षा अनुभव व ज्ञान से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है। उन्होने मेधावी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति मलिक, कोऑर्डिनेटर मैडम आशा श्रीवास्तव, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा अभिभावक गण मौजूद रहे।