पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘मैरी क्रिसमस
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने विद्यार्थियों को क्रिसमस पर्व के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्रिसमस प्रभु यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में मनाया जाने वाला पर्व है, जिसे दुनिया भर में प्रेम, शांति और सद्भावना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिसमस को ‘बड़ा दिन’ कहा जाता है और यह पर्व आपसी भाईचारे एवं मानवता का संदेश देता है।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस ट्री, जन्म-झांकी और क्राफ्ट को अत्यंत सुंदर एवं रचनात्मक ढंग से सजाया गया। इस सजावट में मेधावी, सिया, आकृति, सिफा, काव्या, रीत, श्रद्धा, इशिका, पारुल, निधि, आरव, आकांक्षा एवं कोमल सहित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।

विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। यू.के.जी. एवं कक्षा-1 के विद्यार्थियों ने ‘जिंगल बेल’ गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति में मिष्ठी, आयुषी, विराट, अदिति, अभीक, अल्तमस और शाश्वत ने भाग लिया। वहीं कक्षा-4 के विद्यार्थियों ने ‘वी विश यू मैरी क्रिसमस’ गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें आराध्या, अदिति, कोमल, आस्था और नितिका शामिल रहीं।

इसके अतिरिक्त विराट, मिष्ठी एवं अदिति द्वारा प्रस्तुत सांता क्लॉज का अभिनय विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को ‘हैप्पी क्रिसमस’ की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या/उप-प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित शिक्षकों में किरण मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, नाजिया अंसारी, मोहनी जायसवाल, रीतू श्रीवास्तव, अशोक चौहान आदि उपस्थित रहे।समारोह के अंत में विद्यालय की कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं प्रबंध निदेशक द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें टॉफी और चॉकलेट वितरित की गईं। संपूर्ण आयोजन बच्चों के लिए यादगार एवं आनंदपूर्ण रहा।
