साइकिल यात्रा के जरिए जन-जन तक पहुंचाया गया ‘गीता का संदेश

The message of the Gita was conveyed to the people through a bicycle journey.
 
The message of the Gita was conveyed to the people through a bicycle journey.
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।  सनातन महापरिषद भारत द्वारा ‘गीता का संदेश’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य साइकिल जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से हुई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य, अनुशासन तथा श्रीमद्भगवद्गीता के जीवनोपयोगी संदेशों से जोड़ना रहा।

साइकिल यात्रा का शुभारंभ मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साइकिल सवारों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सनातन संस्कृति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्थिर मन ही गीता के संदेश का मूल आधार है। उन्होंने कहा,
“मेदांता हॉस्पिटल समाज को केवल उपचार ही नहीं, बल्कि बेहतर जीवनशैली और स्वस्थ सोच के प्रति जागरूक करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से यह साइकिल रैली मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखने का संदेश लेकर मेदांता से प्रारंभ की गई है।
सनातन महापरिषद भारत के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह साइकिल यात्रा लगभग 200 किलोमीटर की होगी, जो 4 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक चलेगी। यात्रा काठगोदाम, हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर एवं कैंची धाम जैसे आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थलों से होकर गुज़रेगी।
इन स्थानों पर आमजन को गीता के संदेश, सनातन मूल्यों तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।   आयोजकों ने बताया कि यह अभियान युवाओं और समाज के सभी वर्गों को स्वस्थ जीवन, अनुशासन और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

Tags