मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

Minister Kapil Dev Aggarwal organized a huge feast
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय):  ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल द्वारा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, निकट पुरानी कोतवाली, हजरतगंज में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन एवं पूजन कर भोग लगाकर की। इसके बाद भंडारे वाले स्थल पर श्रीराम दरबार के चित्र की पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। मंत्री ने शुभारंभ कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराकर किया और इसके पश्चात लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),  धर्मवीर प्रजापति, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, ग्राम विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गोतम, मातृ एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री   मयंकेश्‍वर शरण सिंह, मेयर लखनऊ सुषमा खरकवाल, विधायक महेश  त्रिवेदी, इंजी. अवनीश सिंह, मनीष जायसवाल, एमएलसी पवन सिंह चौहान, सलिल विश्नोई पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा,  प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा, मुख्यमंत्री ओएसडी श्रवण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किया।  भंडारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

Tags