मंत्रियों ने दी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
 

Ministers wished the people of the state on the occasion of Shri Krishna Janmashtami
 उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, प्राविधिक शिक्षा और उपभोक्ता मामलों के मंत्री आशीष पटेल, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, व्यावसायिक शिक्षा,

कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


मंत्रियों ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन और उनके उपदेश हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से जो ज्ञान, कर्म और भक्ति योग का संदेश दिया था, वह सदियों से लोगों का मार्गदर्शन करता आ रहा है और उसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से सभी प्रदेशवासियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण बने रहने की कामना भी की है।

Share this story