मीरो डिजिटल लैब्स ने स्मार्ट एवं सतत कृषि को बढ़ावा देने हेतु कन्नौज में किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया

Miro Digital Labs organized Kisan Awareness Seminar in Kannauj to promote smart and sustainable agriculture

Kannauj.

 
Miro Digital Labs organized Kisan Awareness Seminar in Kannauj to promote smart and sustainable agriculture  Kannauj.

मुंबई स्थित मीरो डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को डिजिटल नवाचार, आईओटी-आधारित कृषि समाधान एवं सतत कृषि पद्धतियों के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कन्नौज में किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान, एफपीओ प्रतिनिधि, कृषि विशेषज्ञों के साथ-साथ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व कृषि अधिकारी शामिल हुए।

गोष्ठी के दौरान डेटा-आधारित खेती, आधुनिक तकनीकों के उपयोग, मृदा स्वास्थ्य सुधार और कृषि लाभप्रदता बढ़ाने जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई। आलू, मक्का सहित प्रमुख फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के व्यावहारिक उपायों पर भी विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य कृषि सलाहकार एवं एफपीओ विशेषज्ञ पी. एस. ओझा रहे। उन्होंने तकनीक-आधारित कृषि, एफपीओ की भूमिका और किसान-नेतृत्व वाले विकास मॉडल के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मीरो डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सुश्री सुनीति गुप्ता, एस. पी. सिंह (पूर्व निदेशक, नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन), धनंजय सिंह (उप आयुक्त उद्योग, कन्नौज), संतोष यादव (उप निदेशक कृषि, कन्नौज), ए. पी. सिंह (संयुक्त निदेशक, एफएफडीसी कन्नौज), सी. पी. अवस्थी (जिला उद्यान अधिकारी, कन्नौज), संत लाल गुप्ता (जिला कृषि अधिकारी, कन्नौज), डॉ. अरविंद कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, कन्नौज) तथा हरिगोविंद पांडेय (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, पेप्सिको इंडिया) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गोष्ठी में मृदा परीक्षण, उन्नत कृषि पद्धतियाँ, रोग पहचान एवं रोकथाम तकनीकें तथा कृषि में आईओटी के व्यावहारिक अनुप्रयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। किसानों ने इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेकर उत्पादन बढ़ाने और इनपुट लागत घटाने से जुड़े उपयोगी सुझाव प्राप्त किए।

इस मौके पर सुश्री सुनीति गुप्ता ने कहा,कृषि का भविष्य तकनीक और विश्वास के संगम में निहित है। हमारा उद्देश्य जमीनी स्तर तक व्यवहारिक डिजिटल समाधान पहुँचाना है, ताकि किसान सूचित निर्णय लेकर सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें।”कार्यक्रम की शुरुआत किसान पंजीकरण से हुई, इसके पश्चात दीप प्रज्वलन, विशेषज्ञ संवाद और अंत में धन्यवाद ज्ञापन एवं सामुदायिक भोज के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।

इस आयोजन को नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (कानपुर), एपेक्स डेवलपमेंट सर्विसेज (लखनऊ), लक्ष्मी सेल्स कॉरपोरेशन (कन्नौज), किसान सीड्स (कन्नौज), एम. एस. कोल्ड स्टोरेज (नज़रपुर, कन्नौज) और एस. विराज टूरिज़्म प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग प्राप्त हुआ।

मीरो डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड एक एग्रीटेक-केंद्रित डिजिटल समाधान कंपनी है, जो डेटा-आधारित खेती, आईओटी-सक्षम तकनीक और सतत कृषि पद्धतियों के माध्यम से किसानों, एफपीओ और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। कंपनी का उद्देश्य नवाचार, शिक्षा और सहयोग के जरिए ग्रामीण कृषि समुदायों को भविष्य-सक्षम बनाना है।

Tags