सर्व धर्म समभाव से प्रेरित रहा आईना का भव्य भंडारा

Aaina's grand bhandaar was inspired by the harmony of all religions
Aaina's grand bhandaar was inspired by the harmony of all religions
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन, आईना द्वारा शनिवार को हुए भंडारे की भव्यता सचमुच देखते ही बनती थी । लोगों के अपनत्व  और हनुमान जी की आस्था का जो संगम देखने को मिला सचमुच वह अतुलनीय था। विकास दीप पर हुए इस भंडारे में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे अदृश्य शक्ति के रूप में हनुमत कृपा बरस रही हो ।


सभी पत्रकार, गणमान्य अतिथियों सहित जनमानस मंत्र मुग्ध होकर हनुमान जी का रसपान कर रहे थे। प्राचीन परंपरागत यह भंडारा जिसमें सर्व धर्मों के लोग सम्मिलित होकर भव्य भंडारे को दिव्य रूप देते हुए परिपूर्ण कर रहे थे। इस  अवसर पर  गणमान्य अतिथियों , बुद्धिजीवी पत्रकारों नागरिकों, समाजसेवियों, उच्च अधिकारियों वकीलों सहित भारी संख्या में जन समूह ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।


अति गणमान्यजनों में, अयोध्या से पधारे प्रेम मूर्ति कृष्ण कांत दास जी, बालव्यास ब्रह्मांश दास ब्रह्मचारी , रामानंद दास, मिंटू तिवारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा, एस आर ग्रुप के प्रबंधक और एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा समाजसेवी नम्रता पाठक , भारतीय जनता पार्टी समाजसेवी सुधीर हलवासिया, समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, जस्टिस अनिल कुमार, राज्य सूचना आयुक्त पद्युम कुमार तिवारी, प्राविडेट फंड कमिश्नर नवीन कन्नौजिया, मनकामेश्वर मंदिर की महन्त दिव्या गिरी जी महाराज, विधायक रविदास मल्होत्रा, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, विधायक अरमान खान, सिंधी समाज के नानक चंद लखमानी, यहियागंज गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान डॉक्टर गुरमीत सिंह , मेजर आशीष चतुर्वेदी, पुलिस उच्च अधिकारी मोहम्मद अली साहिल, एसटीएफ विभाग के अमरनाथ मिश्रा, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपसभापति सुशील तिवारी पम्मी, पंडित अमरनाथ मिश्रा सनातनी ‌, डॉ उमंग खन्ना, भाजपा नेत्री ममता गौरी सिंह, भाजपा नेता अनिल बाजपेई, पराग चेयरमैन शिखा सिंह, फ्रीलांस सुशील दुबे, जे एफ चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों सहित अनेक समाचार पत्रों के संपादक, शीर्ष पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार , गणमान्यजन समाजसेवी  उपस्थित रहे।
आईना की पूरी टीम ने मिलकर ज्येष्ठ माह में होने वाले इस प्राचीन भंडारे को आत्मीयता और आत्मिक रूप देते हुए भव्यता मैं परिवर्तित कर ऐतिहासिक बना दिया। इस भव्य भंडारे के आयोजन को देखते हुए विशाल सिंह फूड मैन द्वारा आईना परिवार को विशाल बुद्ध का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


आईना द्वारा प्रसाद वितरण के साथ  निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर पुरानी परंपरा की शुरुआत की गई। विशेष रूप से आमंत्रित हनुमानगढ़ी के प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण से भक्तगणों को भक्ति भाव की सरस गंगा प्रवाह से  वातावरण को भक्ति मय कर दिया ।आईना टीम जिसमें मुख्य रूप से सुशील दुबे, डाक्टर मोहम्मद कामरान,,अजय वर्मा, परमजीत, गौरव सोनकर ,श्यामल त्रिपाठी, हेमंत चंदानी, आलोक निगम, संत प्रसाद शुक्ला, अनिल सैनी, अनिल तिवारी, रेनू निगम, गुरमीत,  आदि समस्त सदस्यों, सहयोगियों ने अपना पूरा योगदान दिया।  तमाम गणमान्य लोगों द्वारा आईना के प्रयासों की सराहना और  भविष्य में ऐसे ही सुशील, आदर्श, अजेय भंडारे का आयोजन किये जाने की मंगल कामना की।

Share this story